’बम बम भोले’ सावन के पहले सोमवार को महादेव के जयकारों से ऋषिकेश से नीलकंठ तक गूंजी तीर्थनगरी।

दो लाख से ज्यादा कांवड़ियों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर कमाया पुण्यश्रावण की मास की कांवड़ यात्रा में शिवधाम नीलकंठ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। रविव

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान नीलकंठ महादेव मंदिर में भक्तों की भारी तादाद उमड़ रही है। रविवार को दो लाख से अधिक कांवड़ियों ने भगवान महादेव का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। वहीं, कांवड़ यात्रा के महज तीन दिन में पांच लाख से ज्यादा भक्त नीलकंठ पहुंच चुके हैं। रविवार को ब्रह्म मूहुर्त में नीलकंठ धाम के कपाट खोले गए। जलाभिषेक के लिए आधी रात से कांवड़ियों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी थी। कतार में खड़े होकर शिवभक्तों ने बारी-बरी से शिवलिंग का गंगा जल से अभिषेक किया। ऋषिकेश और मुनिकीरेती से होते हुए कांवड़ियों के जत्थे पहले गंगा घाटों पर रूके।

यहां स्नान के बाद गंगा जल लेकर नीलकंठ पहुंचे। कांवड़ियों की भीड़ से स्वर्गाश्रम क्षेत्र केसरिया रंग में रंगा नजर आया। पैदल मार्ग भी कांवड़ियों से पटा रहा। बोले बम, बम-बम और हर-हर महादेव के जयकारों से समूचा नीलकंठ क्षेत्र में दिनभर गुंजायमान रहा। दिन में बारिश के बीच भी कांवड़ियों के कदम नहीं थमे। श्रद्धालु मोटर और पैदल मार्ग से जलाभिषेक के लिए मुनिकीरेती से स्वर्गाश्रम होते हुए आगे बढ़ते रहे। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि रविवार को दो लाख से अधिक कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। अब तक करीब पांच लाख कांवड़िये नीलकंठ मंदिर पहुंच चुके हैं। पैदल मार्ग पर मेले जैसा नजारा कांवड़ यात्रा में नीलकंठ पैदल मार्ग पर उत्सव जैसी स्थिति है। केसरिया वेशधारी शिवभक्तों के जत्थों से 14 किलोमीटर लंबा मार्ग पैक हो जाता है। कोई भजनों पर झूम रहा है तो कोई मुराद पूरी होने पर लेट-लेटकर महादेव के दर पर जा रहा है। कांवड़ियों का शिवधाम आने-जाने का क्रम भोर से लेकर रात तक जारी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात कांवड़ यात्रा में नीलकंठ मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। यहां 1000 पुलिसकर्मियों को शिवभक्तों की सुरक्षा में तैनात किया गया है। दो ड्रोन कैमरों और 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से कांवड़ियों की निगरानी की जा रही है। एटीएस जैसी सुरक्षा एजेंसियों भी मंदिर परिसर में तैनात हैं। पैदल मार्ग पर पुलिस और वनकर्मियों की संयुक्त टीमें वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए लगी हैं। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि वह खुद मेला क्षेत्र में निरीक्षण का व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। पुलिसकर्मियों से पल-पल की सूचना ली जा रही है। उनको सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सड़कों पर डीजे और बाइकों का शोर रायवाला-ऋषिकेश-मुनिकीरेती-स्वर्गाश्रम-नीलकंठ तक वाहन सवार कांवड़ियों का आना-जाना जारी है। मुनिकीरेती तक ट्रैक्टर-ट्राली, लोडर वाहन व ट्रकों में डीजे लगाकर कांवड़ियों के जत्थे महादेव दर्शन के लिए आ रहे हैं। डीजे पर शिव भजनों से पूरा क्षेत्र सुबह से लेकर रात तक गूंज रहा है। डाक कांवड़ में भी कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने की संभावना है। फोटो कैप्शन 14आरएसके 05 रविवार को श्रावण मास में नीलकंठ पैदल मार्ग से गुजरते कांवड़िये। फोटो कैप्शन 14आरएसके 06 रविवार को नीलकंठ पैदल मार्ग पर ढोल की थाप पर थिरकते शिवभक्त। फोटो कैप्शन 14आरएसके 09 रविवार को नीलकंठ पैदल मार्ग लंगूरों को चना खिलाता कांवड़िया। फोटो कैप्शन 14आरएसके10 रविवार को नीलकंठ पैदल मार्ग पर मुराद पूरी होने पर लेट कर शिव दर्शन के लिए जाता पानीपत का कांवड़िया विनोद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *