रायवाला क्षेत्र के प्रतीतनगर में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा नेशनल जूट बोर्ड के सहयोग से आयोजित 14 दिवसीय जूट बैग सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को सफल समापन किया गया। यह प्रशिक्षण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निर्मित शिक्षक एवं समाजसेवी श्री विनोद कुमार सैनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के जनसंपर्क अधिकारी श्री नरेन्द्र कुकशाल ने किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री सैनी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रशिक्षण दे रही मास्टर ट्रेनर श्रीमती विमला नेगी के कार्य की सराहना की गई। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को जूट बैग सिलाई से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान की।
यह प्रशिक्षण भारत सरकार के नेशनल जूट बोर्ड की जे0आर0सी0पी0सी0 योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कुल 35 दिनों का होता है, जिसे तीन चरणों में संपन्न किया जाता है। 14 दिवसीय बेसिक ट्रेनिंग प्रोग्राम का यह पहला चरण सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।
कार्यक्रम में श्री वेद प्रकाश तिवारी, मास्टर ट्रेनर श्रीमती विमला नेगी तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही समस्त महिलाएं उपस्थित रहीं।