
आज उत्तराखंड बार काउंसिल के चेयरमैन श्री राकेश गुप्ता जी ने भारतीय ग्रामोथान संस्था एवं रेडियो ऋषिकेश 90.0 एफएम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं स्वरोजगार से जुड़े कार्यों की सराहना की।

दौरे के दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय ग्रामोथान संस्था द्वारा जिस प्रकार स्वरोजगार, कौशल विकास और समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण के लिए कार्य किया जा रहा है, वह अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक है। उन्होंने रेडियो ऋषिकेश 90.0 को आमजन तक अपनी बात पहुंचाने का एक उत्तम और प्रभावशाली माध्यम बताया।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक सूचनाएं, जागरूकता और सकारात्मक संदेश पहुंचाए जा सकते हैं। इसी अवसर पर उन्होंने रेडियो ऋषिकेश 90.0 के माध्यम से क्षेत्रवासियों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दीं और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरे के दौरान टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष श्री अनिल कुकरैती जी भी उनके साथ मौजूद रहे। साथ ही भारतीय ग्रामोथान संस्था के इंचार्ज श्री अनिल चंदोला भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था एवं रेडियो परिवार की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।