भारतीय ग्रामोथान संस्था, ढालवाला ऋषिकेश के तत्वावधान में सात दिवसीय जूट वूलाइजेशन एडवांस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 जनवरी से 3 फरवरी तक संचालित किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जूट वूलाइजेशन की उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोज़गार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना है। उद्घाटन अवसर पर भारतीय ग्रामोथान संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चंदोला उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं का हुनर और मेहनत ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए ऐसे प्रशिक्षण बेहद आवश्यक हैं।
कार्यक्रम में श्रीमती बीना पुंडीर भी मौजूद रहीं, जिन्होंने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और उनके कार्यों को प्रोत्साहित किया। साथ ही कोलकाता से आए वैज्ञानिक एवं मास्टर ट्रेनर श्री अमलचंद्र ढेका द्वारा प्रतिभागियों को एडवांस स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय ग्रामोथान संस्था के पीआरओ श्री नरेंद्र प्रसाद कुकसाल भी उपस्थित रहे।
संस्था की ओर से बताया गया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रतिभागियों को जूट आधारित उत्पादों के निर्माण में दक्ष बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।


