ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल रायवाला गांव में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे। अग्रवाल ने ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ताकर समस्याओं के शीघ्र निवारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सागर गिरी ने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों गंगा किनारे बाढ़ सुरक्षा, बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप नेगी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर सहयोग देने पर विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने सड़क एवं अन्य विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की, जिससे क्षेत्र में और अधिक विकास कार्य किए जा सकेंगे।
जनता मिलन कार्यक्रम में प्रधान सागर गिरी (ग्राम प्रधान रायवाला), जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत,लक्ष्मी रावत,अनूप नेगी,गुलाब सिंह रावत, हीरा दानू,गोकुल जोशी, संदीप खंतवाल, हरीश नेगी आदि उपस्थित रहे।
