लक्सर के ग्राम भुरना में हुआ डिज़ाइन ट्रेनिंग का उद्घाटन

नेशनल जूट बोर्ड भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा JRCPC स्कीम के तहत लक्सर के ग्राम भुरना में 49 दिवसीय जूट ब्रेडिड वर्क पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है | इस प्रशिक्षण को ग्राम भुरना से चयनित 24 महिलाओ द्वारा प्राप्त किया जाएगा । यह प्रशिक्षण तीन भागों में कराया जाता है सबसे पहले 21 दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण उसके पश्चात 14 दिवसीय एडवांस प्रशिक्षण और आखिर में डिज़ाइन प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमे से कल दिनांक 09 फरवरी 2024 को एडवांस ट्रेनिंग का समापन हुआ और आज दिनांक 10 फरवरी 2024 को लक्सर के ग्राम भुरना में डिज़ाइन प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ । यह डिज़ाइन ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिनांक 10 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक कि अवधि का होगा जिसमे रोज़गार विहीन महिलाओ को प्रशिक्षण देकर रोज़गार से जोड़ा जाएगा । डिज़ाइन प्रशिक्षण देने हेतु कोलकाता से डिज़ाइनर श्रीमती सोनेला चटर्जी को बुलाया गया है | डिज़ाइन प्रशिक्षण के उद्घाटन कार्यक्रम में अमेरिकन NRI, श्रीमान दिनेश गोयल जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियो को जूट के बने उत्पादों को अलग अलग तरह के डिज़ाइन देना सिखाया जायगा | कार्यक्रम में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी श्रीमान अनिल चंदोला, मास्टर ट्रेनर बीना पुण्डीर, श्रीमती मर्यादा जी,डिज़ाइनर श्रीमती सोनेला चटर्जी जी, दीपा जी भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs