उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयेजित प्रेस वार्ता में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा बताया गया कि कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प, भारत सरकार और वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में दिनांक 27 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार मेले का आयोजन किया जाएगा।
विशेष वार्ता में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी अनिल चंदोला ने बताया कि, गांधी शिल्प बाजार मेले में देश के लगभग 25 राज्यों से बुनकर और हस्तशिल्पी प्रतिभाग लेंगे। जिसमे बुनकरो और हस्तशिल्पीयों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हैन्डीक्राफ्ट उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी। मेले मे केन एंड बम्बू, बीड्स क्राफ्ट, लैदर क्राफ्ट, कैंडल क्राफ्ट, हैंड प्रिंटेड टेक्सटाईल, इम्ब्रौइड्री, ज़री क्राफ्ट, कारपेट्स मेकिंग, मेटल वेयर, आर्टिस्टिक ज्वैलरी, फोल्क पेंटिग, ग्रास क्राफ्ट, इत्यादि अनेक प्रकार के उत्पाद प्रर्दशित होंगे, ये उत्पाद प्रर्दशनी के साथ-साथ उचित दामों पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। मेले में आए लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। ये मेला हाथ से बने स्वदेशी उत्पादों को प्रचार कर आत्मनिर्भर भारत का संदेश देगा।