विधान सभा अधयक्षा, ऋतु भूषण खंडूरी ने किया मेले का उद्घाटन।

मंगलवार को शहस्त्रधारा रोड, देहरादून में गांधी शिल्प बाज़ार मेले का उद्घाटन माननीय विधान सभा अध्यक्षा श्रीमती ऋतु भूषण खंडूरी जी के द्वारा किया गया।

            इमेज कैप्शन-गांधी शिल्प बाज़ार मेले में हैन्डीक्राफ्ट उत्पादों के बारे में जानकारी लेती विधान सभा अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूरी।

 

ये मेला भारतीय ग्रामोत्थान संस्था और कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प, भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। इस दस दिवशीय मेले में लगभग देश के 25 राज्यों से बुनकर और हस्तशिल्पी प्रतिभाग कर रहे है। इसमे बुनकर और हस्तशिल्पी अपने बनाए हैन्डीक्राफ्ट उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर आत्मनिर्भर भारत का संदेश दे रहे है।

 

 

भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी अनिल चंदोला ने बताया कि वर्तमान में पलास्टिक प्रदूषण की समस्या से लड़ने के क्रम में अगर पलास्टिक से बनी चीजों के बजाए अगर प्राकृतिक रेशों से बने उत्पादों का इस्तमाल किया जाए तो हम प्रकृति को बचा सकते है, साथ ही हम उन उत्पादों को बनाने वाले हस्तशिल्पी महिलाओं की भी सहायता कर सकते है। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूरी जी ने कहा कि मेले में प्रदर्शित विभिन्न प्रकार के हैन्डीक्राफ्ट उत्पाद बुहुत आर्कषक है। इन उत्पादों का इस्तेमाल करके हमें हस्तशिलपीयों के अत्मविश्वास का वर्धन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *