बुधवार को भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा गंगा प्रेम हॉस्पिटल के सहयोग से ढालवाला, मुनि की रेती स्थित संस्था के प्रांगण में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर (मेडिकल कैंप) का आयोजन किया गया। इस शिविर में 77 महिलाओं और 19 पुरुषों की स्वास्थ्य जांच की गई, साथ ही उन्हें आवश्यक दवाइयाँ भी निःशुल्क वितरित की गईं। यह स्वास्थ्य शिविर चार घंटे तक चला और इसमें विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।
स्वास्थ्य शिविर में गंगा प्रेम हॉस्पिटल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. हरमीत गोयल, नाक, कान और गला विशेषज्ञ ई.एन.टी. प्रेरणा वर्मा, जनरल फिजिशियन डॉ. तरनजीत सिंह के अलावा अन्य चिकित्सक और स्टाफ भी उपस्थित रहे। शिविर में वजन, ब्लड प्रेशर और ब्लड शूगर की जांच की गई, साथ ही चिकित्सकों ने मरीजों से उनके स्वास्थ्य संबंधी सवाल पूछकर उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर में उपस्थित ज्यादातर महिलाएं भारतीय ग्रामोत्थान संस्था में कार्यरत थीं, जिनके लिए यह आयोजन एक बहुत ही लाभकारी साबित हुआ।
भारतीय ग्रामोत्थान संस्था की अध्यक्षा गीता चंदोला ने गंगा प्रेम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ का धन्यवाद करते हुए उनके द्वारा किए गए इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य जांच करवाना हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए। नियमित जांच से हम गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि संस्था हमेशा महिलाओं के स्वास्थ्य और विकास के लिए काम करती रहती है और इस तरह के आयोजन उनके उद्देश्य का हिस्सा हैं।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी नरेन्द्र कुकशाल ने कहा, “भारतीय ग्रामोत्थान संस्था महिलाओं के कल्याण और विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है, और इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर इसका महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। भविष्य में भी हम इस प्रकार के और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए तत्पर हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।”
शिविर में रामसेवक रतूड़ी, बिमला चौहान, प्रेरणा रतूड़ी, मोनिका चौहान, बीना पुंडीर, रक्षा रावत, प्रियंका भंडारी, साक्षी लखेड़ा, वेद प्रकाश तिवारी, अनुराग भट्ट, अंकित रावत, और रक्षा उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।



