ऋषिकेश के बसंतोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लोक संस्कृति पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां दीं। जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत शामिल थे। एक मंच पर विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। मंगलवार शाम भरत मंदिर पब्लिक स्कूल झंडा चौक में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ वंदना से हुआ। भरत संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने हास्य एकांकी और जौनसारी लोकनृत्य पेश किया। जबकि नेपाली संस्कृत स्कूल ने संस्कृत नाटक और संस्कृत गीत सुनाकर तालियां बटोरीं।
जयराम आश्रम के छात्रों का योगआसन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। पंजाब सिंध स्कूल के छात्रों ने हिमाचली लोकनृत्य से समां बांधा। देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला चला। इस दौरान कार्यक्रम के सह संयोजक नवीन भट्ट, रंजन अन्थवाल,शान्ति प्रसाद डंगवाल, जितेन्द्र भट्ट, विपिन बहुगुणा, सुनील विजल्वाण,मदनमोहन शर्मा,अरविन्द जैन,विनोद शर्मा,पंकज गुप्ता,प्रदीप शर्मा,महेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
