Jollygrant Airport: तेज बारिश से उफनाए नदी नाले, कई इलाकों में जलभराव, घरों और दुकानों में घुसा पानी

जौलीग्रांट एयरपोर्ट का बरसाती नाला उफनने से चोरपुलिया की तरफ घरों और दुकानों में  पानी घुस गया। लोगों के लिए यहां आवाजाही मुश्किलहो गई है।

देर रात से हो रही तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। एयरपोर्ट क्षेत्र का बरसाती नाला उफनने से चोरपुलिया की ओर स्थित घरों और दुकानों में पानी घुस गया। हालात बिगड़ने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने पिछला गेट खोल दिया, जिससे बाढ़ का पानी पुष्कर सिंह के घर और खेतों में भर गया।

आसपास की अन्य दुकानों में भी पानी घुसने की खबर है। वहीं, थानों रेंज में साल जंगल का खाला उफनने से भानियावाला मुख्य मार्ग पर पानी भर गया। पीएनबी बैंक के पास सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई, जिससे यातायात धीमा हो गया और वाहन रेंग-रेंग कर चले।

जलभराव की सूचना मिलने पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और नाले से कूड़ा-कचरा हटाकर सफाई की। सफाई के बाद पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हुआ। लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *