ढालवाला (ऋषिकेश) सहकार भारती के राष्ट्रीय एवं केंद्रीय बुनकर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रमुख श्री अनंत कुमार मिश्र तथा सदस्य श्री देवेंद्र प्रताप यादव ने ढालवाला स्थित भारतीय ग्रामोत्थान संस्था का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्था में कार्यरत बुनकरों से संवाद किया और उनकी कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।
श्री अनंत कुमार मिश्र ने बुनकरों को संबोधित करते हुए भारतीय बुनकरी के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति में बुनकरी की परंपरा हजारों वर्षों पुरानी है और यह न केवल एक कला है, बल्कि आत्मनिर्भरता का भी प्रतीक रही है। उन्होंने बुनकरों को प्रोत्साहित करते हुए सहकार भारती द्वारा बुनकरों के हित में चलाई जा रही योजनाओं एवं प्रयासों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी श्री अनिल चंदोला ने श्री मिश्र को संस्था में कार्यरत बुनकरों द्वारा निर्मित पारंपरिक पहाड़ी टोपी भेंट की, जिसे उन्होंने बड़ी प्रसन्नता के साथ स्वीकार किया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चंदोला, जनसंपर्क अधिकारी श्री नरेन्द्र कुकशाल, श्री राम सेवक रतूड़ी, श्रीमती बीना पुंडीर, श्रीमती विमला चौहान, श्रीमती रजनी उनियाल, श्रीमती मधु चौहान सहित संस्था के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

