ढालवाला ऋषिकेश में 14 दिवसीय जूट वूलाइजेशन बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

भारतीय ग्रामोथान संस्था, ढालवाला ऋषिकेश द्वारा आयोजित चौदह दिवसीय जूट वूलाइजेशन (Woolization) बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक संचालित किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को जूट वूलाइजेशन की मूल तकनीकों से अवगत कराना तथा जूट आधारित उत्पादों के माध्यम से स्वरोज़गार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना रहा।

समापन अवसर पर भारतीय ग्रामोथान संस्था की अध्यक्ष श्रीमती गीता चंदौला, संस्था के इंचार्ज श्री अनिल चंदौला एवं पीआरओ श्री नरेंद्र प्रसाद कुक्साल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कोलकाता से आए वैज्ञानिक एवं मास्टर ट्रेनर श्री अमलचंद्र ढेका भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं द्वारा किए गए कार्यों की खुले मंच से सराहना की और उनके हुनर, लगन एवं सीखने की क्षमता को प्रेरणादायक बताया।

अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को न केवल तकनीकी रूप से सशक्त बनाते हैं, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी प्रदान करते हैं। संस्था पदाधिकारियों ने भविष्य में भी ऐसे रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दी गईं और सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *