ऋषिकेश।देवभूमि उत्तराखंड की तीर्थ योगनगरी ऋषिकेश में सामुदायिक विकास के लिए स्थापित सामुदायिक रेडियो ऋषिकेश के प्रसार के लिए ई रिक्शा चालकों ने अपने हाथ आगे बढ़ाते हुए प्रचार प्रसार की पहल की है।भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला ऋषिकेश में स्थापित रेडियो ऋषिकेश की अध्यक्षा गीता चंदोला ने बताया कि रेडियो ऋषिकेश की स्थापना 7 अप्रैल 2023 को उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु भूषण खण्डूरी के कर कमलों द्वारा किया गया था।रेडियो ऋषिकेश का उद्देश्य सामुदायिक विकास एवं आसपास क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को आमजन के समक्ष लाना है।संस्था के प्रभारी अनिल चंदोला बताते है कि समाज के विकास में रेडियो की भूमिका वर्षों पुरानी है हम बचपन से रेडियो सुनते आए हैं।ज्ञान वर्धन के लिए रेडियो युवा पीढ़ी के लिए बहुउपयोगी होसकता है।यही नहीं आज हमारी युवा पीढ़ी अगर फोन पर ज्यादा समय चिपकी रहती है तो इसका बुराअसर उनके जीवन पर भी पड़ता है।जबकि रेडियो को अपना दैनिक कार्य करते हुए भी सुना जा सकता है। ऋषिकेश के रेडियो जर्नलिस्ट एवं नगर निगम ऋषिकेश के ब्राण्ड अम्बसेडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि रेडियो हमारे जीवन का आधार रहा है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।जुगलान ने कहा कि बचपन में 70 के दशक में भारत पाकिस्तान के युद्ध के अपडेट्स के लिए सैनिक परिवारों के लोग युध्द से जुड़े समाचारों को सुनने के लिए रेडियो पर कान लगाए रहते थे।जबकि 90 के दशक में क्रिकेट प्रेमियों के लिए मैच का आँखों देखा हाल रेडियो कमेंट्री के माध्यम से ही सुनते आए हैं।ई रिक्शा चालक लल्लन का कहना है कि रेडियो का प्रसारण जरूरी है।उन्होंने कहा कि ई रिक्शा के संचालन से पर्यावरण को बचाने में मदद मिलती है लेकिन ई रिक्शाKके संचालन में आरही दिक्कतों के समाधान करने होंगे तभी समाज का विकास होगा गरीब ई रिक्शा चालकों को रोजी रोटी मिल सकेगी।ई रिक्शा चालक भगवती प्रसादन ने कहा कि हम रेडियो ऋषिकेश के प्रसार से इसलिए जुड़ना चाहते हैं कि रेडियो ऋषिकेश को संचालित करने वाली भारतीय ग्रामोत्थान संस्था पर्यावरण संरक्षण में अग्रणीय है और हमारा उद्देश्य भी अपनी आजीविका के साथ पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करना है।रेडियो ऋषिकेश और भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला ऋषिकेश के ज़न संपर्क अधिकारी एनपी खुगसाल ने बताया कि प्रथम चरण में 50 से अधिक ई रिक्शा चालकों को रेडियो ऋषिकेश द्वारा प्रिंटेड स्टपनी कवर उपलब्ध कराए गए हैं ताकि रिक्शा की सुंदरता बनी रहे और इससे रेडियो ऋषिकेश के प्रचार प्रसार को भी बल मिलेगा।-विप्र