23/01/24 ऋषिकेश |
नेशनल जूट बोर्ड भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा JRCPC स्कीम के तहत लक्सर के ग्राम भुरना में चल रही 21 दिवसीय बेसिक जूट ब्रेडिड वर्क पर आधारित प्रशिक्षण का आज समापन हो गया है | यह बेसिक प्रशिक्षण दिनांक 30/12/23 से 23/01/24 तक आयोजित किया गया था जिसमे रोज़गार विहीन महिलाओ को प्रशिक्षण देकर रोज़गार से जोड़ने का प्रयास रहता है | प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रतिनिधि PNB ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संसथान(RSETI), हरिद्वार श्रीमती मरियादा जी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं | इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियो को जूट के रेशों से उत्पाद निर्मित करना सिखाया गया | बेसिक ट्रेनिंग के पश्चात् महिलाओ को एडवांस ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया जएगा जो कि 14 दिवस की अवधि का होगा | समापन कार्यक्रम में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी श्रीमान अनिल चंदोला, मास्टर ट्रेनर बीना पुण्डीर, विमला नेगी, ममता नेगी भी उपस्थित रहे |