आज दिनांक 19 फरबरी 2023 को भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा दिए गये जूट ऊनीकरण ट्रेनिंग का आज 7 वा दिन था जिसमे श्रीमती मौसुमी पाण्डेय , सेक्शन ऑफिसर (A&E), नॅशनल जूट बोर्ड अधिकारी, कलकत्ता से निरीक्षण करने पहुची | और भारतीय ग्रामोत्थान संस्था में अच्छे से भ्रमण किया और उनके द्वारा प्रशिक्षण में पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु निर्देश दिये एक और सारी महिलाओ को दिशा निर्देश भी दिये एवं प्रशिक्षणों को को उचित गाइड लाइन दी महिलाओ को कार्य करने हेतु प्रेरित किया कि भविष्य में आप इस प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ सकती है इस प्रशिक्षण मे जूट के रेसे को ऊन में परिवर्तित करने का 15 से 20 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है| प्रशिक्षण देने के लिये कलकत्ता से दो विशेसज्ञ श्री संदीप चक्रवर्ती, श्री सव्पन दत्ता जूट बोर्ड द्वारा भेजे गए है, जूट रेसे को ऊन में परिवर्तित करने हेतु कई प्रकार के केमिकल्स का प्रयोग करना सिखाया जा रहा है| निरीक्षण के समय संस्था की अध्यक्ष श्रीमती गीता चन्दोला, श्री अनिल चन्दोला, ममता नेगी, बिमला नेगी, भी उपस्तिथ रही|