आज दिनांक 21/05/24 को ओंकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ऋषिकेश के छात्र व छात्राओं द्वारा B.Ed. के पाठ्यक्रम के अनुसार सामुदायिक परियोजना कार्य के अंतर्गत भारतीय ग्रामोत्थान संस्था में 14 दिवसीय सामुदायिक कार्य का समापन हुआ |
ओंकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ऋषिकेश के छात्र छात्राओं द्वारा संस्था में पौधे सहित गमले दिए गए और संस्था की दीवारों पर वारली आर्ट किया गया, जो कि महाराष्ट्र की एक पारंपरिक लोक चित्रकला है | इसी के साथ कई छात्रों ने सामुदायिक कार्य के दौरान संस्था में कार्य करती महिलाओ से कई चीज़े सीखी जैसे भीमल के रेशो से निर्मित उत्पाद बनाना और प्राकृतिक रेशो से निर्मित उत्पादों को इस्तेमाल करने के फायदो के बारे में भी जाना | कॉलेज के शिक्षा विभाग से डॉ गंगोत्री रावत, नीतू मिश्रा जी, आयुषी रावत जी द्वारा छात्र व छात्राओं का मार्ग दर्शन किया गया | कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा 14 दिवसीय सामुदायिक कार्य पूर्ण करने के पश्चात् उनको संस्था से प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुआ जो कि उनके भविष्य के लिए बहुत लाभदायक है | उपरोक्त सामुदायिक कार्य संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चंदोला के दिशा निर्देशन में किया गया |