उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि, इस हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलिकॉप्टर के रोटर में खराबी आई जिसके कारण हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पायलट ने हेलिकॉप्टर को केदारनाथ धाम में हैलीपेड के निकट ही मिट्टी में लैंडिंग कराई। इमरजेंसी लैंडिंग से यात्रियों में हड़कंप जैसी स्थिति देखी गई। अचानक आई तकनीकी खराबी ने केदारनाथ जा रहे छह तीर्थयात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी। हेलिकॉप्टर में सवार 6 तीर्थयात्री इस खराबी के कारण काफी घबरा गए थे। हालांकि, सफल इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इसमें सवार तीर्थयात्रियों ने राहत महसूस की। चार धाम यात्रा 10 मई से शुरू होने के बाद से लगातार केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों का पहुंचना जारी है। हर रोज औसतन 25 हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। 9 हेलिकॉप्टर कंपनियां धाम तक तीर्थयात्रियों को पहुंचा रही हैं। ऐसे में इस घटना ने तीर्थयात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। हेलिकॉप्टर सेवा की सुरक्षा को लेकर भी अब सवाल उठाए जाने लगे हैं।