भारतीय ग्रामोत्थान संस्था में चल रहे 03 साप्ताहिक भीमल चोटीवर्क पर आधारित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण(तकनीकी आधार पर) कार्यक्रम का समापन कल दिनांक 13/09/24 को हुआ | 03 साप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्योग केंद्र, नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल के महाप्रबंधक के सहयोग से हुआ था | इसका प्रमुख उद्देश्य प्रशिक्षणार्थीयो को आवश्यक कौशल, ज्ञान और मानसिकता से सशक्त बनाना था और साथ ही हस्तशिल्प को बढ़ावा देना और उनकी आजीविका को बढ़ाने के साथ साथ उनकी उत्पादकता और आय को भी बढाने के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थीयो के लिए स्थानीय रोज़गार के अवसर पैदा करना भी था | कायक्रम का समापन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, ढालवाला ब्रांच के शाखा प्रबंधक द्वारा किया गया | संस्था कि अध्यक्ष श्रीमती गीता चंदोला जी द्वारा प्रशिक्षणार्थीयो को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने पर बधाई दी गई और साथ ही उनको रोज़गार के अवसर के बारे में भी बताया गया | कार्यक्रम का संचालन संस्था के जन संपर्क अधिकारी श्री एन०पी० कुक्शाल जी द्वारा करा गया | अंत में सभी प्रशिक्षणार्थीयो को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र भी दिए गए |