भारतीय ग्रामोत्थान संस्था, ढालवाला द्वारा नेशनल जूट बोर्ड भारत सरकार के सहयोग से रोशनाबाद, हरिद्वार में स्थित हरिद्वार जेल में वूलेनाइज्ड जूट पर आधारित पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन हुआ | यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 24-09-2024 से 08-10-24 तक की अवधि तक रहेगा | हरिद्वार जेल के चयनित 20 कैदियों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा, यह प्रशिक्षण देने के लिए नेशनल जूट बोर्ड कोलकाता द्वारा मास्टर ट्रेनर श्रीमती रिजिया जी को भेजा गया है । इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा जुट के रेशों/यार्न को ऊन में परिवर्तित करना सिखाया जाएगा जिससे जूट फाइबर कोमल और मुलायम हो जाएगा । संस्था के प्रभारी श्री अनिल चंदोला द्वारा कैदियों को प्रशिक्षण के बारे में समझाया गया और इसके फायदे बताए गए । कार्यक्रम में श्रीमती बसन्ती रावत, श्रीमती बीना पुंडीर, श्रीमान वेद प्रकाश तिवारी, जेल अधिकारी श्री प्रवीन मरतोलिया जी आदि उपस्थित रहे |