केलाश गेट मुनि की रेती ऋषिकेश में स्थित गंगा रिजार्ट में सात दिवसीय अन्तर राष्ट्रीय योग महोत्सव के दुसरे दिन भी योग साधको ने विभन्न योगिक क्रियाओ का अभ्यास किया | जिसमे उन्होंने साधको को शारीरिक एवं मानसिक रोग संबंधी नकारात्मक ऊर्जा को योग के कास्मिक हीलिंग के माध्यम से ख़त्म कर सकारात्मक उर्जा में बदलने पर जोर दिया साधको ने ध्यान योग के माध्यम से अपने तन ,मन और आत्मा को पवित्र किया इसके अलावा आर्ट ऑफ़ लिविंग की ओर से जोड़ो के दर्द के लिए भी विशेष योग सत्र आयोजित किया गया |
दोपहर में आयोजित सत्र में विशेषज्ञ डॉ, बेरोनिक निकोलई की ओर से शरीर और मन को शांति प्रदान करने के साथ ही निरोगी रहने के लिए प्राणायाम एवं आसन की विस्तृत जानकारी भी दी गयी | योग महोत्सव के सांयकालीन कार्यक्रमों में गंगा आरती के बाद संगीत के माध्यम से कलाकारों कि ओर से सीता स्वयंवर कि भक्तिमय प्रस्तुति हुई | युवा कलाकारों ने पंजाबी रोमांच कारी प्रस्तुति दी जिसमे नृत्य एवं भारतीय मार्शल आर्ट का समावेश था |