मुनिकीरेती में सार्वजनिक स्थलों पर ठेली और फड़ लगाकर घेरबाड़ करने वालों के खिलाफ मुनिकीरेती नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार को कड़ा रुख अख्तियार कर लिया। कार्रवाई में पालिका की टीम ने आधा दर्जन ठेलियों को जब्त कर लिया। अचानक चले अभियान को लेकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति दिखी। बुधवार को नगरपालिका के अधिकारियों ने पुलिस के साथ जानकी सेतु से अतिक्रमण हटाया। एकाएक पहुंची पालिका की टीम को देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी फैल गई। फड़ लगाकर दुकान चलाने वाले सामान समेटकर कार्रवाई से बचने को इधर-उधर दौड़ लगाते नजर आए। छह ठेलियों को जब्त कर पालिका कर्मचारियों ने ट्रैक्टर-ट्राली में लोड किया। कार्रवाई के दौरान कर्मचारियों के साथ कुछ अतिक्रमणकारियों की नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस के मौजूदगी के चलते उनकी एक नहीं चली। प्रभारी अधिशासी अधिकारी अनुराधा गोयल ने संबंधित लोगों को दोबार अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों को दिक्कतें पेश आ रही थी। मुनादी के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई, लेकिन वह बाज नहीं आए, जिसके चलते यह कार्रवाई करनी पड़ी। टीम में एसआई योगेश पांडे, एसआई दीपक तिवारी, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, जितेंद्र सजवाण, आकाश, संजय भंडारी, अनुज, संदीप बिष्ट, केदार मिश्रवाण आदि शामिल रहे।