परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से स्कूली वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अनियमितता पाए जाने पर 15 स्कूली वाहनों के चालान किए गए हैं। वहीं दो स्कूली वाहनों को सीज किया गया है। अभियान के तहत कुल 27 वाहनों के चालान किए गए जबकि छह सीज किए गए। शुक्रवार को परिवहन विभाग की टीम ने गुमानीवाला, नेपाली फार्म, रानीपोखरी, लालतप्पड़, छिद्दरवाला, भनियावाला आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि अभियान के तहत बिना फर्स्ट एड बॉक्स, बिना अग्निशमन यंत्र, बिना वीएलटीडी आदि के सड़कों पर दौड़ रहे 15 स्कूली वाहनों के चालान किए गए हैं।