नेशनल जूट बोर्ड भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा जेआरसीपीसी स्कीम के तहत हरिद्वार के ग्राम कांगड़ी में ग्राम सभा के परिसर में 14 दिवसीय बेसिक जूट चोटी वर्क पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज भारतीय ग्रामोत्थान संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चंदोला जी द्वारा उद्घाटन किया गया। इस प्रशिक्षण को ग्राम कांगड़ी, हरिद्वर से चयनित 20 महिलाओ द्वारा प्राप्त किया जाएगा । यह प्रशिक्षण तीन भागों में कराया जाता है सबसे पहले बेसिक प्रशिक्षण उसके पश्चात एडवांस प्रशिक्षण और आखिर में डिजाइन प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमे से आज दिनांक 04 दिसंबर 2024 को बेसिक ट्रेनिंग का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ । यह बेसिक ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिनांक 04 दिसंबर 2024 से 17 दिसंबर 2024 तक की अवधि का होगा जिसमे रोजगार विहीन महिलाओ को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा । इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था से मास्टर ट्रेनर श्रीमती बीना पुंडीर महिलाओं को प्रशिक्षण देंगी। कार्यक्रम में अध्यक्षा गीता चंदोला, मास्टर ट्रेनर बीना पुंडीर, शिल्पी ममता नेगी, अनुराग भट्ट, आदि उपस्थित रहे।