ऋषिकेश नगर निगम के मेयर पद पर आरक्षण में बड़ा फेरबदल हुआ है, लेकिन वार्डों में आरक्षण यथावत है। 40 वार्डों में पिछला आरक्षण लागू है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
नगर निकाय चुनाव में ऋषिकेश नगर निगम में मेयर पद पर आरक्षण के रूप में भले ही बड़ा फेरबदल किया गया, लेकिन वार्डों में आरक्षण में किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं हुआ है। यहां एक भी वार्ड के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 40 वार्डों में ज्यों का त्यों पिछला आरक्षण तय कर दिया गया है, जिस पर भी कई तरह की आपत्ति और चर्चाएं शहरभर में तेज हैं। शासन ने नगर निगम के 40 वार्डों में तीन सीट एससी, इनमें दो एससी महिला के आरक्षित, ओबीसी की दो, ओबीसी महिला के लिए दो और 10 वार्डों को भी महिलाओं के लिए आरक्षित किया है। महज 21 वार्डों को ही आरक्षण से मुक्त रखा गया है। मेयर पद पर आरक्षण को लेकर आपत्तियों का दौर शुरू हो चुका है, तो वार्डों को आरक्षण भी अब स्थानीय लोगों के गले नहीं उतर रहा है। शहर के चौक-चौराहों और राजनीतिक गलियारों में दिनभर मेयर और वार्डों में आरक्षण को लेकर चर्चा होती रही। इसमें मुख्य रूप से राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं में नफे-नुकसान को लेकर खूब माथापच्ची होती सुनाई दी। वहीं, अधिवक्ता अमित वत्स ने मेयर पद पर आरक्षण को लेकर आपत्ति खुले तौर पर की। उन्होंने पत्र के माध्यम से इसे शहरी विकास निदेशालय को भी भेजा है, जिसमें देहरादून नगर निगम को चौथी बार भी अनारक्षित रखने का हवाला देते हुए ऋषिकेश मेयर सीट पर आरक्षण की प्रक्रिया को मानकों के विरुद्ध बताया है।
ऋषिकेश। मुनिकीरेती नगर पालिका के 11 वार्डों में ओबीसी का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। पिछले निकाय चुनाव में यहां महज एससी के लिए एक वार्ड महिला के रूप में आरक्षित था, जबकि ओबीसी में भी महिला के लिए एक वार्ड आरक्षित किया था। एक वार्ड महिला के आरक्षित करते हुए अन्य वार्डों को अनारक्षित की श्रेणी में रखा गया था, जबकि इस बार एससी महिला के लिए एक वार्ड आरक्षित किया गया है। ओबीसी के लिए तीन वार्डों को आरक्षण श्रेणी में रखा गया है। इनमें भी एक ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है, जबकि 11 वार्डों में दो वार्ड को महिला के लिए रिजर्व किया गया है। पांच वार्ड अनारक्षित हैं। शिवा दुर्गा ओबीसी और मध्य ढालवाला को इस चुनाव में ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
स्वर्गाश्रम नगर पंचायत में महिलाओं को एक ही सीट
ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम जौंक नगर पंचायत के चार वार्डों में इस बार आरक्षण बदला है। साल 2018 के चुनाव में नगर पंचायत की दो वार्ड महिला और अनारक्षित थे, लेकिन इस बार महज एक ही वार्ड लक्ष्मणझूला को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। अन्य तीन को अनारक्षित कर दिया गया है। जबकि, पिछले चुनाव में नगर पंचायत का वार्ड नंबर चार परमार्थ निकेतन महिला आरक्षित था, जोकि आरक्षण के ताजा सूची में अनारक्षित कर दिया गया है।