नगर निगम मेयर पद के लिए दावेदारों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। भाजपा में अब तक 13 दावेदार आवेदन कर चुके हैं। आवेदकों की संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया कि बुधवार को तीन सदस्यीय टीम रायशुमारी के लिए पहुंचेगी। टीम में केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष उत्तरकाशी श्याम डोभाल व पूर्व अध्यक्ष हरिद्वार डाॅ. जयपाल सिंह चौहान शामिल हैं। टीम के साथ चुनाव प्रभारी दान सिंह व सह प्रभारी नलिन भट्ट भी मौजूद रहेेंगे। 20 दिसंबर तक नामों की सूची हाईकमान को भेजी जानी है। इसके बाद जल्द ही प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष राणा ने बताया कि मेयर पद के लिए अब तक 13 लोगों ने आवेदन किया है। जिनमें सुमित थपलियाल, शंभु पासवान, सुरेंद्र मोघा, अशोक पासवान, सुभाष बाल्मीकि, राकेश पारछा, रविंद्र बिरला, प्रकांत कुमार, महिपाल सिंह, नंद किशोर जाटव, अक्षय खैरवाल, सुभाष जाटव, दुर्गेश कुमार आदि शामिल हैं।