उत्तराखंड के पहाड़ों में बर्फबारी निचले इलाकों में बरसात। मौसम विभाग का यैलो एलर्ट जारी।

उत्तराखंड में इस हफ्ते मौसम का मिजाज बदल चुका है ,मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश और बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले 48 घंटे हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं , 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान  (28-31 दिसंबर)

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 28 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं , 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं कल 29 दिसंबर  को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में बारिश-बर्फबारी में तेजी आने के साथ ही ठंड में बढ़ोतरी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 30 दिसंबर रविवार से प्रदेश भर में एक बार फिर मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

 उत्तराखंड में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. एक तरफ जहां बारिश से लोगों का हाल बेहाल है, तो वहीं दूसरी तरफ वादियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. जिसकी वजह से दुनियाभर के सैलानी इस नजारे को देखने के लिए देवभूमि का रूख कर रहे हैं. माना जा रहा है कि न्यू ईयर पर भी बड़ी संख्या में सैलानी जश्न मनाने यहां पहुंचेंगे. इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार यानि आज बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 2 दिन राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने वाला है. जिसकी वजह से उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. स्नोफॉल से राज्य के पर्यटन कारोबार को मदद मिलेगी.

आपको बता दें, शुक्रवार को जहां देहरादून समेत कई जिलों में बारिश हुई. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने ठिठुरन बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि 30 दिसंबर को उत्तराखंड के ज्यादातर जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिन जगहों पर बर्फबारी होने के आसार हैं, उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और अन्य जिलों के 2500 मीटर और उससे ऊंचाई वाली जगहों पर कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है. वहीं देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के कुछ जगहों पर कहीं- कहीं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. अन्य जिलों में कहीं-कहीं शीत के आसार हैं.

अब अगर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां बादल छाये रहने की संभावना है. हल्की बारिश के साथ शीत बने रहने की भी संभावना दिख रही है. शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अब अगर शुक्रवार की बात करें तो शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पंतनगर का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs