देहरादून स्थित सहस्त्रधारा रोड में आयोजित गांधी शिल्प बाज़ार मेले के दूसरे दिन खराब मौसम के चलते लोगों की आवाजाही कम रही।
दरअसल इन दिनों उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी हो रही है। वहीं मैदानी इलाकों में लगातार बारीश के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शुक्रवार 27 दिसंबर को शुरू हुए गांधी शिल्प बाज़ार मेले के दूसरे दिन 28 दिसंबर शनिवार को खराब मौसम के कारण मेला आयोजनकर्ताओं को कम जनसैलाब देखने को मिला।
ये मेला कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प, भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय और भारतीय ग्रामोत्थान संस्था से संयोजन से आयोजित किया जा रहा है। इस दस दिवशीय मेले में लगभग देश के 25 राज्यों से बुनकर और हस्तशिल्पी प्रतिभाग कर रहे है। इसमे बुनकर और हस्तशिल्पी अपने बनाए हैन्डीक्राफ्ट उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर आत्मनिर्भर भारत का संदेश दे रहे है।