मकर संक्राति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मकर संक्रांति पर ऋषिकेश में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया और पूजा अर्चना की। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 

मकर संक्रांति पर तीर्थनगरी ऋषिकेश में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ ही पूजा अर्चना, दान कर पुण्य अर्जित किया। ठंड के बावजूद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई। मंगलवार को मकर संक्रांति स्नान का योग होने के कारण गंगा में डुबकी लगाने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। तीर्थनगरी के विभिन्न घाटों पर सुबह से ही लोग गंगा स्नान के लिए जुटने शुरू हो गए थे। गंगा के त्रिवेणी घाट, साइ्रं घाट, बहत्तर सीढ़ी, नाव घाट, दत्तात्रेय घाट, रामानंद घाट, मुनिकीरेती के पूर्णानंद घाट, शत्रुघ्न घाट और स्वर्गाश्रम के परमार्थ निकेतन घाट, नाव घाट और लक्ष्मणझूला घाट आदि जगहों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ ही पूजा-अर्चना की और उसके बाद भिक्षुकों को दान कर पुण्य कमाया। त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान को आए श्रद्धालुओं के लिए गंगा सेवा समिति ने चाय व चेंजिंग रूम की व्यवस्था की।

वित्त मंत्री ने बांटी खिचड़ी

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दून तिराहे पर कार्यकर्ताओं संग मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। उन्होंने लोगों को खिचड़ी बांटी। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार जीवन में सकारात्मक सोच के साथ सदैव कर्म के पथ पर आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है। यह पावन पर्व मांगलिक कार्यों के शुभारम्भ से भी जुड़ा है। मकर संक्रांति का यह पर्व प्रत्यक्ष रूप से भगवान सूर्य से जुड़ा है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं। इस दिन सूर्य धनु राशि से परिवर्तन कर मकर राशि में आते हैं। यही कारण है कि मकर संक्रांति को सूर्य संक्रांति भी कहा जाता है। मौके पर शंभू पासवान, चेतन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, विनोद शर्मा, महेश शर्मा, कृष्ण कुमार सिंघल, राजपाल ठाकुर, अजय गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल आदि रहे।

श्रद्धालुओं को खिचड़ी बांटी

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सदस्यों ने मकर संक्रांति पर्व पर हरिद्वार रोड पर दिगंबर जैन मंदिर के बाहर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें श्रद्धालुओं के मकर संक्राति के प्रसाद के रूप में खिचड़ी बांटी गई। कार्यक्रम में शामिल हुई निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं ने संगठन के कार्य की सराहना की। मौके पर संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, महासचिव एसपी अग्रवाल, अशोक रस्तोगी, प्रदीप कुमार जैन, नरेन्द्र दीक्षित, अरविन्द जैन, केएस राणा, दिनेश मुद्गल, नरेश गर्ग, हरीश धींगरा, आलोक शर्मा, हर चरण सिंह, हरेंद्र असवाल, दीपक कुकरेजा, दिनेश अग्रवाल, चंदन सिंह पंवार, ओपी मुल्तानी, दिनेश शर्मा, चन्द्र मोहन नारंग, गणेशी लाल, हरीश धींगरा आदि उपस्थित रहे।

घाटों पर रही सुरक्षा व्यवस्था

मकर संक्राति को लेकर तमाम घाटों पर सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस के जवान तैनात रहे। पुलिस कर्मियों ने तमाम जगहों पर नजर बनाए रखी। जल पुलिस के जवान भी जगह-जगह दिखाई दिए।

श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया

डोईवाला। मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने इस मौके पर खिचड़ी को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर आराध्य देव की आराधना की। श्रद्धालुओं ने कई जगह खिचड़ी बनाकर प्रसाद के रूप में वितरित की, साथ ही दान पुण्य भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs