आज 4 जुलाई से सावन का महीना (Sawan Month 2023) शुरू हो गया है. सावन के महीने को बेहद खास माना जाता है. इस माह में भगवान शिव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि भोलेनाथ को ये महीना बहुत प्रिय है. इस माह में जो भी भक्त उनकी पूरी श्रद्धा और भक्ति से पूजा अर्चना करता है, महादेव उसकी कामना को जरूर पूरा करते हैं. यही वजह है कि सावन आते ही कांवण यात्रा शुरू हो जाती है और मंदिरों में भक्तों की कतार लग जाती है और इस बार कि कांवण यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड में तैयारी पूरी हो गई है, उत्तराखंड पुलिस कांवड़ की यात्रा के बारे में पल-पल की जानकारी रखेगी. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने के लिए 333 सीसीटीवी कैमरों को स्थापित किया गया है. हर जोन की ड्रोन कैमरों से भी मॉनिटरिंग की जाएगी, प्रशासन ने 13 स्थानों पर 50 हजार के करीब गाड़ियों को पार्किंग की व्यवस्था की है, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि इस बार कि कांवण यात्रा भी सकुशल संपन्न हो सके |