रेडियो ऋषिकेश ने सोमवार को अपने सामुदायिक रेडियो स्टेशन के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर खारा स्त्रोत स्थित आफ्टर स्कूल कोचिंग प्रोग्राम में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आफ्टर स्कूल कोचिंग प्रोग्राम के संयोजक, श्री दिनेश गोयल उपस्थिति रहे। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन कर संवाद करते हुए कहा कि कला और शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।
रेडियो ऋषिकेश की प्रोग्रामिंग हेड, रक्षा उपाध्याय ने बच्चों से विशेष बातचीत की और यह जाना कि उन्हें कौन से विषयों में सबसे अधिक रुचि है। बच्चों ने बताया कि उन्हें विशेष रूप से अंग्रेजी, गणित और हिंदी जैसे विषयों में ज्यादा दिलचस्पी है।
इस दौरान आयोजित कला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कला कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्हें पुरस्कृत कर उनके उत्साह को बढ़ावा दिया गया।
कार्यक्रम में रेडियो ऋषिकेश के तकनीकी विशेषज्ञ अंकित रावत, श्रेया चन्दोला, वैष्णवी चमोली, वेद प्रकाश तिवारी और शार्थिका आदि उपस्थित रहे।