चंद्रभागा पुल से लेकर ब्रह्मपुरी तक दिनभर वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। जाम के कारण शिवपुरी की ओर से जा रही एक एंबुलेंस फंस गई। एंबुलेंस चालक सायरन बजाता रहा, लेकिन वाहनों की भीड़ जस की तस रही। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद एंबुलेंस जाम से निकली।
बृहस्पतिवार को महावीर जयंती पर अवकाश होने के कारण बाहरी प्रांतों के पर्यटक अपने वाहनों से मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला और तपोवन पहुंचे। चंद्रभागा पुल से लेकर कैलासगेट, खारास्रोत, शिवानंद गेट, तपोवन चौराहा, तपोवन बाजार से लेकर तपोवन चौकी और ब्रह्मपुरी तक दिनभर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।
कई जगह जाम का कारण सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन रहे। मुनि की रेती स्थित शिवानंद गेट से लेकर तपोवन पुलिस चौकी तक करीब दो किमी की दूरी तक सैलानियों और स्थानीय लोगों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी।
गंगा में राफ्टिंग के शौकीनों की भी भीड़ रही। जाम से निजात दिलाने के लिए चौराहों और तिराहों पर पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के कर्मचारी तैनात रहे।
आज अवकाश के चलते शहर में वाहनों का दबाव बढ़ गया था। यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। – अनवर खान, प्रभारी यातायात, ऋषिकेश