International Yoga Day: राष्ट्रपति से लेकर ग्रामीण तक…उत्तराखंड ने दिखाया योग का अद्भुत संगम, तस्वीरें गवाह

उत्तराखंड ने न केवल भव्यता से योग दिवस मनाया, बल्कि अपनी पहली योग नीति से यह भी दर्शाया कि यह राज्य न केवल योग की जन्मस्थली है, बल्कि योग की वैश्विक राजधानी बनने के लिए कृतसंकल्प भी है।

उत्तराखंड ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह और भव्यता से मनाया गया। भराड़ीसैण की ठंडी हवाओं से लेकर केदारनाथ की दिव्यता तक, हर कोना योगमय नजर आया। राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत प्रदेशभर के जनमानस ने योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन, संतुलित मन और सशक्त भारत का संदेश दिया।

भराड़ीसैण में सीएम धामी ने किया योग, जारी की योग नीति
कर्णप्रयाग के भराड़ीसैण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योग दिवस पर 800 से अधिक लोगों के साथ योग किया। पारंपरिक स्वागत के बीच मंच पर पहुंचे सीएम ने उत्तराखंड की अपनी योग नीति का अनावरण भी किया। उनके साथ मंत्री धन सिंह रावत, विधायक अनिल नौटियाल, योग गुरु भारत भूषण और कई देशों के राजनयिक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने बच्चों से मुलाकात कर योग के प्रति उनका उत्साह भी सराहा।

राष्ट्रपति मुर्मू देहरादून में योग करती नजर आईं

देहरादून पुलिस लाइन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल गुरमीत सिंह और मंत्री सुबोध उनियाल ने सामूहिक योग किया। राष्ट्रपति की उपस्थिति में कार्यक्रम भव्य और प्रेरणास्पद रहा। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि योग भारत की गौरवशाली परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो शरीर और मन दोनों को सुदृढ़ करता है।

Trending Videos

International Yoga Day President CM ITBP jawans perform yoga in Uttarakhand also practised in Chardham Photos
योग दिवस पर भराड़ीसैंण में सीएम धामी – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
केदारनाथ, गौचर, गोपेश्वर…हर स्थान बना योगस्थली

केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं ने प्राचीन ऊर्जा के बीच योग किया। गौचर मेला मैदान में लोक कल्याण सेवा समिति ने भव्य आयोजन किया। वहीं गोपेश्वर पीजी कॉलेज में नमामि गंगे योजना के तहत छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने सामूहिक योग किया।

विज्ञापन
International Yoga Day President CM ITBP jawans perform yoga in Uttarakhand also practised in Chardham Photos
योग नीति जारी – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
 टिहरी और डोईवाला में जन-जन तक पहुंचा योग संदेश

नई टिहरी में विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम नितिका खंडेलवाल की उपस्थिति में राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में योग शिविर आयोजित हुआ। डोईवाला के ग्रामीण क्षेत्रों और प्रेमनगर बाजार में भी योग कार्यक्रम हुए जहाँ योगाचार्यों ने लोगों को योग का महत्व बताया और विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया।

International Yoga Day President CM ITBP jawans perform yoga in Uttarakhand also practised in Chardham Photos
केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों ने किया योग – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
 हरिद्वार, प्रेम नगर आश्रम और आईटीबीपी के जवानों ने दी मिसाल

हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में योग करते लोगों की भागीदारी ने अध्यात्म और अनुशासन का संगम दर्शाया। वहीं आईटीबीपी के जवानों ने भी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में योग कर देश को अनुशासित और संतुलित जीवन का संदेश दिया।

International Yoga Day President CM ITBP jawans perform yoga in Uttarakhand also practised in Chardham Photos
बदरीनाथ में योग – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मंत्री सुबोध उनियाल का योग नीति पर जोर

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आज 167 देश योग अपना चुके हैं। उत्तराखंड की पहली योग नीति लागू की जा चुकी है। योग शिक्षकों के लिए प्रमाणन, पांच नए वेलनेस सेंटर, और 20 लाख तक का अनुदान जैसी योजनाएं इस नीति में शामिल हैं। उन्होंने आह्वान किया – हर घर योग, हर मन निरोग।

International Yoga Day President CM ITBP jawans perform yoga in Uttarakhand also practised in Chardham Photos
विदेशी भी सीख रहे अंजलि से योग के गुर

विकासखंड के खगेली गांव की अंजलि कुंवर (28) योग को देश के साथ विदेशों में भी पहचान दिला रही हैं। अंजलि हर दिन ऑनलाइन 30 से अधिक विदेशी लोगों को योगाभ्यास कराती हैं। साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से 100 से अधिक लोग प्रतिदिन ऑनलाइन अलग-अलग बैच में योग प्रशिक्षण लेते हैं। अब अंजलि को योग शिक्षिका प्रतिवर्ष 50 हजार रु की छात्रवृत्ति विदेशों से भी अंजलि तक पहुंच रही है। ब्लॉक कर्णप्रयाग की अंजलि कुंवर हर रोज ऑनलाइन देश और विदेश के लोगों को योगशाला में अलग-अलग बैच में 130 से अधिक लोगों को हर दिन योग का प्रशिक्षण दे रही हैं। अंजलि के साथ हर रोज सिंगापुर, कनाडा, यूनाइटेड स्टेट, इंडोनेशिया, लंदन आदि देशों के लोग प्रत्येक घंटे घंटा योगशाला से जुड़ते हैं।

International Yoga Day President CM ITBP jawans perform yoga in Uttarakhand also practised in Chardham Photos
यमुनोत्री धाम यात्रा  पुरोहित समाज और अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण ने योगाभ्यास किया। वहीं यात्रा पर आए श्रद्धालुओं ने भी यहां आयोजित योग कार्यक्रम में प्रतिभाग।

International Yoga Day President CM ITBP jawans perform yoga in Uttarakhand also practised in Chardham Photos
भराड़ीसैंण में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि सभी योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ व संतुलित समाज के निर्माण में सहभागी बनें। यहां सीएम को अपने बीच पाकर बच्चे उत्साहित नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *