सिलक्यारा अपडेट, विजय होरा बने सबसे पहले बाहर आने वाले विजेता

सिलक्यारा उत्तरकाशी।मंगलवार की शाम सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों के लिए मंगलमयी हुई।यहां भगवान बोकनाथ की शरण में टनल में फंसे मजदूरों को संयुक्त रेस्क्यू दल द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए लगातार प्रयास रत टीम ने आखिर आज शाम सुरंग से बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ किया।बचावी दल ने सबसे पहले झारखंड निवासी विजय होरा को बाहर निकाल कर विजय श्री प्राप्त की।दूसरे नम्बर पर झारखंड के ही गणपति होरा सहित एक दर्जन से अधिक मजदूरों को बाहर निकाल कर एक बार फिर अपने कभी न हार न मानने वाले साहस का परिचय दिया बचावकर्मियों द्वारा लगातार रेस्क्यू जारी है।बाहर निकाले गए मजदूरों में अन्य राज्यों के अलावा उत्तराखंड के मनजीत भी शामिल हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले बाहर निकाले गए मजदूरों को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।रेस्क्यू किये गए मजदूरों को मौके पर टनल के अंदर स्थापित प्राथमिक उपचार के बाद शिविर अस्पताल ले जाया जा रहा है।मौके पर एक दर्जन से अधिक एम्बुलेंस मजदूरों को शिविर अस्पताल ले जाने का कार्य लगातार कर रही हैं।रेस्क्यू टीम द्वारा मजदूरों को बाहर निकालने के समाचार के साथ ही लोगों में हर्ष का माहौल है।मौके पर बड़ी मात्रा में पुलिस प्रसाशन एवं खुद राज्य के मुख्यमंत्री मौजूद हैं।भारी सर्दी के बाद भी लोगों की भीड़ मौजूद है हालांकि टनल तक पुलिसकर्मियों सेना के अधिकारियों और आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं।रेस्क्यू कार्य लगातर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *