मंगलवार को ढालवाला में उत्तराखंड सरकार के कृषि, उद्यान एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने भारतीय ग्रामोत्थान संस्था का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे हस्तशिल्प, कुटीर उद्योग और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यों का अवलोकन किया।
मंत्री जोशी ने स्थानीय रेशों पर काम कर रही महिलाओं से बातचीत की और उनके उत्पादों, स्वरोजगार गतिविधियों तथा चुनौतियों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं के आत्मनिर्भर प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चंदोला ने मंत्री को संस्था की उपलब्धियों के साथ-साथ महिला उत्पादकों को उत्पादों की बिक्री में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश जैसे पर्यटन स्थलों पर स्थायी बिक्री केंद्र (इम्पोरियम) स्थापित करने की मांग की।
मंत्री गणेश जोशी ने ऋषिकेश में इम्पोरियम खोलने के प्रस्ताव को तुरंत समर्थन देते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस पहल से स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों को बाजार मिलेगा और महिलाओं को रोजगार तथा आय का स्थायी साधन प्राप्त होगा। साथ ही उत्तराखंड की पारंपरिक कलाओं को देश-विदेश में नई पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर श्री एन. पी. कुकशाल, श्रीमती बीना पुण्डीर, श्रीमती विमला चौहान, श्री वेद प्रकाश तिवारी, श्रीमती रजनी उनियाल, श्री अंकित रावत सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।