पत्रकारिता अधिवेशन में 25 विभूतियाँ सम्मानित, भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी श्री अनिल चंदोला को मिला श्रम श्री पुरस्कार 2025

रविवार को भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा देहरादून स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित राज्य अधिवेशन एवं सम्मान समारोह में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी श्री अनिल चंदोला को स्वरोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘श्रम श्री पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाले कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेश टंडन ने पत्रकारों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सत्य की राह में पत्रकारों को कई प्रकार के दबावों और विरोधों का सामना करना पड़ता है, लेकिन संविधान उन्हें स्वतंत्र और निर्भीक होकर कार्य करने का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार पत्रकारों को उनके कर्तव्य से नहीं रोक सकती। इस अवसर पर प्रदेशभर से समाज सेवा, पत्रकारिता, शिक्षा, चिकित्सा और स्वरोजगार जैसे क्षेत्रों में योगदान दे रहीं 25 हस्तियों को ‘श्रम श्री सम्मान’ प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में रमिंद्री मंद्रवाल, मीना राणा, डॉ. आशुतोष सयाना, गजेन्द्र रावत, ताजबर सिंह जग्गी, अफजाल अहमद, देव रतूड़ी, कांता प्रसाद, प्रबोध घिल्डियाल आदि प्रमुख रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडे ने की, जबकि मंच पर राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. नवीन आनंद, संस्थापक शाहनवाज हसन, संगठन मंत्री गिरधर शर्मा और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव जायसवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। शाहनवाज हसन ने संगठन की भूमिका और उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि बीएसपीएस हमेशा पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा रहेगा।

प्रदेश महामंत्री राजीव थपलियाल ने राज्य की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंत में प्रदेश अध्यक्ष चंद्र वीर गायत्री ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. राकेश भट्ट ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर राज अस्थाना, सचिव एसपी दुबे, कोषाध्यक्ष बाबूराम बौड़ाई, देहरादून जिले से गौरव गुलेरी, शिवेश शर्मा, अमित गोदियाल, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *