रायवाला में जूट बैग सिलाई डिजाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

रायवाला क्षेत्र के प्रतीतनगर में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा भारत सरकार के नेशनल जूट बोर्ड के सहयोग से आयोजित जूट बैग सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत डिजाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ हो गया है। यह प्रशिक्षण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सतपाल सैनी (प्रदेश उपाध्यक्ष) ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जूट बैग सिलाई हेतु उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

आईटी संयोजक श्री बलविन्दर सिंह ने प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार और विपणन के गुर सिखाए, जिससे वे अपने बनाए उत्पादों को व्यापक बाजार तक पहुंचा सकें।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एस.एस. नेगी (सेवानिवृत्त प्रबंधक, उद्योग विभाग), माधवी विश्वास (डिजाइनर, नेशनल जूट बोर्ड) तथा श्रीमती विमला नेगी (मास्टर डिजाइनर, भारतीय ग्रामोत्थान संस्था) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के जनसंपर्क अधिकारी श्री नरेन्द्र कुकशाल द्वारा किया गया।

यह प्रशिक्षण नेशनल जूट बोर्ड की जे.आर.सी.पी.सी. योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। कुल 35 दिनों के इस प्रशिक्षण को तीन चरणों में संपन्न किया जाना है। 7 दिवसीय एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम का दूसरा चरण सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही डिजाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी शुभारंभ किया गया है, जिसका संचालन डिजाइनर श्रीमती माधवी विश्वास द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *