जूट को ऊन में परिवर्तित करने हेतु 21 दिवसीय बेसिक ट्रेनिंग प्रशिक्षण

आज दिनांक 21-08-2023 को नेशनल जूट बोर्ड कलकत्ता के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से चयनित 24 प्रशिक्षनार्थी को जूट को ऊन में परिवर्तित करने का 21 दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन  संस्था की अध्यक्ष श्रीमती गीता चंदोला  एवं इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधक द्वारा किया गया , जिसमें नगरपालिका मुनिकीरेती की टेक्स निरीक्षका अनुराधा गोयल जी भी उपस्थित रही | इस प्रशिक्षण से ऊन से निर्मित उत्पाद कम दरों में लोगो को मिलेगी प्रशिक्षण कलकत्ता से श्री स्वयं दत्ता मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया संस्था के जनसंपर्क अधिकारी श्री एन पी कुक्साल द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत  सस्ते दामों पर ऊन उपलब्ध होंगी | कार्यक्रम में श्रीमती बीना पुंडीर, श्रीमती विमला चौहान, श्रीमती रजनी, श्रीमती मधु देवी, श्रीमती कमली देवी, कुमारी काजल  आदि उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *