भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला में नेशनल जूट बोर्ड भारत सरकार के सहयोग से दिनांक 21-08-2023 से 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें विभिन्न सहायता समूहों से चयनित 24 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह संस्था की एक नई पहल है, संस्था की अध्यक्ष श्रीमती गीता चंदोला ने बताया कि इस प्रकार की ट्रेनिंग से महिलाएं जूट को ऊन में परिवर्तित कर इसकी स्वेटर बनाकर 400-500 रूपए में बिक्री कर सकती है इससे गरीब जनता को बड़ी राहत मिलेगी, संस्था के जनसंपर्क अधिकारी श्री एन.पी. कुक्साल ने बताया कि ऊन बनाने हेतु कलकत्ता से स्वप्न दत्ता मास्टर ट्रेनर आये हुए है जिनके द्वारा इस कार्य में दो प्रशिक्षकों को मास्टर बना दिया है यह कार्य महिलाएं अपने घर पर कर सकती है कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना थलवाल सभासद ढालवाला ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की | संस्था के प्रभारी श्री अनिल चंदोला ने प्रशिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि आप में से कोई इतना प्रशिक्षित हो जाये की हमें प्रशिक्षण के लिए कोई मास्टर ट्रेनर न बुलाना पड़े ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद कच्चा माल संस्था द्वारा उपलब्ध करा दिया जायेगा |कार्यक्रम में श्रीमती बसन्ती रावत, श्रीमती विमला चौहान, श्रीमती विमला नेगी, श्रीमती भवानी देवी, श्रीमती बबिता देवी, कुमारी काजल आदि उपस्थित थे |
जन संपर्क अधिकारी
एन. पी. कुक्साल