
एनजेबी द्वारा जेआरसीपीसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत जूट वूलनाइजेशन की 14 दिवसीय बेसिक ट्रेनिंग का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय ग्रामोथान संस्था के ढालवाला सेंटर में आयोजित किया जा रहा है, जो आज से शुरू होकर आगामी 14 दिनों तक चलेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय ग्रामोथान संस्था की अध्यक्षा गीता चंदोला के कर-कमलों से हुई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम जूट आधारित उद्योगों को नई दिशा देते हैं और स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और प्राप्त ज्ञान को व्यवहार में उतारने का आह्वान किया।

इस अवसर पर बीना पुंडीर, मोनिका, सोनिका, विमला नेगी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे प्रतिभागियों के लिए कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त पहल बताया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को जूट वूलनाइजेशन से जुड़ी बेसिक तकनीकी जानकारी के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे भविष्य में जूट आधारित उत्पादों के निर्माण एवं स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा सकें।
भारतीय ग्रामोथान संस्था द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार कौशल संवर्धन, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।