उत्तराखंड में आज से मौसम बदल रहा है। अगले पांच दिनों तक मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। सात जिलों में बारिश और पांच पहाड़ी जिलों में बर्फबारी का अलर्ट है। पहाड़ों में कड़ाके की ठंड का आलम यह है कि चमोली में झरने जम गए। इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा। पहले जहां न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, वहीं इसके बाद एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं।
