आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न12जनवरी,ऋषिकेश। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञानं एवं तकनिकी परिषद् (UCOST) के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला परिसर में चम्पावत के लाभार्थियों हेतु हेंडीक्राफ्ट, हौज़री एवं जूट बैग सिलाई पर 08 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न होगया। यह प्रशिक्षण दिनांक 05/01/24 से 12/01/24 तक आयोजित किया गया था। जिसमे रोज़गार विहीन महिलाओ को प्रशिक्षण देकर रोज़गार से जोड़ा गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर नाबार्ड राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के सहायक महा प्रबन्धक एच पी चंदेल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला प्रशिक्षुओं को संस्था की ओर से जारी प्रमाण पत्र वितरित किये।प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं कुमाऊँ मण्डल के चंपावत की स्वयं सहायता समूह की प्रशिक्षु शामिल रहीं। जहाँ भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला एवं युकोस्ट की ओर से संस्था में प्रशिक्षार्थियों का रहने खाने का अच्छा प्रबन्ध भी किया गया था। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को हेंडीक्राफ्ट, हौजरी और जूट बैग सिलाई प्रशिक्षण दिया गया। यहां उन्हें हेंडीक्राफ्ट की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियो को जूट व भीमल के रेशों से उत्पाद निर्मित करना सिखाया है और साथ ही प्रशिक्षणार्थियो को जूट बैग सिलना भी सिखाया गया। और साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को हौजरी यूनिट व वहाँ की मशीनों के बारे में जानकारी व उनको इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पाकर महिलाएं प्रसन्न हुई।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अनुशासित और बहुपयोगी रहा।इससे उन्हें अपनी आजीविका को घर पर ही शुरू करने का सुअवसर प्राप्त होगा।कार्यक्रम में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था से प्रभारी अनिल चंदोला, अध्यक्षा गीता चंदोला, विमला नेगी, जन संपर्क अधिकारी एन०पी० कुकशाल, मास्टर ट्रेनर लक्ष्मी देशवाल एवं राम सेवक रतूड़ी भी उपस्थित रहे |