ऋषिकेश।वरिष्ठ सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर के संचालन में मंगलवार को नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार में विशेष शिविर का आयोजन नगर निगम ऋषिकेश की ओर से किया गया।शिविर का आयोजन नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा बीनने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने और उनके उत्थान के लिए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/वरिष्ठ सिविल जज देहरादून के आदेश पर किया गया था।माननीय सचिव/वरिष्ठ जज हर्ष यादव ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक उत्थान एवं पर्यावरण संरक्षण में रैग पिकर्स (कूड़ा बीनने वालों )की महत्वपूर्ण भूमिका है।यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम उनके कल्याण के लिए सरकारी योजनाओं को प्रभावी बनाएं।उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ तभी मिल सकता है जब उनके पास आवश्यक कागजात उपलब्ध हों।इसके लिए राशनकार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है।कूड़ा बीनने वालों का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना चाहिए।इस क्रम में सम्बन्धित विभाग योग्यता के आधार पर इन्हें जरूरी पर योजनाओं से लाभान्वित करें।इस अवसर पर एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के फिजिशियन डॉ विकास घिल्डियाल ने दो दर्जन से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/वरिष्ठ जिला जज साहब के कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देने और अपना गरिमामयी मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर नगर निगम के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने कहा कि रैग पिकर्स हमारे पर्यावरण के प्रहरी हैं।इनके जीवन के उत्थान के लिए आवश्यक प्रयास किये जाने चाहियें।इस क्रम में उन्हें ग्लब्स और उनके जीवनोपयोगी जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराना हमारा नैतिक कर्तव्य है।इसके लिए सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए।सामुदायिक प्रयासों से ही हम सामाजिक विकास एवं पर्यावरण संरक्षण की कल्पना को साकार कर सकते हैं।कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सरकारी विभागों को स्वयम्भू इनोवेटिव सॉल्युसंस की ओर से पॉलीथिन कूड़े से निर्मित बेंच और वाशिंग स्टेशन जज साहब की उपस्थिति में भेंट किये गए।जिनमें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश एवं श्रम विभाग ऋषिकेश लाभान्वित हुए।स्वयम्भू इनोवेटिव सॉल्युसंस की प्रभारी आकांक्षा सिंह ने बताया कि अन्य सरकारी विभागों में भी पॉलीथिन कूड़े से निर्मित बेंच और वाशिंग स्टेशन भेंट किये जायेंगे।उन्होंने बताया कि एक बेंच को बनाने में 75 किलोग्राम पॉलीथिन वेस्ट और वाशिंग स्टेशन को निर्मित करने में 32 किलो वेस्ट प्रयोग किया गया है।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कान्त भट्ट, परा विधिक सेवा कार्यकर्ता विभा नामदेव,शिवानी,ममता रमोला,मधुश्री शर्मा,अरविंद भण्डारी,नीरज यादव,नगर निगम के अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल,सफाई निरीक्षक अमित नेगी,एसआई अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल,एमआईएस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।