ऋषिकेश में कोरोना के नए वेरिएंट के बड़ते खतरे के बावजूद लोग एहतियाती डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन सेन्टरों पर नहीं पहुच रहे है ऋषिकेश के तहसील क्षेत्र में 54 हजार लोगो को बूस्टर डोज लगानी है लेकिन 24 प्रतिशत लोग है जिन्होंने डोज लगवाई है बहुत कम लोग है जो डोज लगवाने के लिए वैक्सीन केंद्र में पहुच रहे है |कोरोना के नए वैरिष्ट के चलते प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में 18 जनवरी को कोविशील्ड उपलब्ध करवाई लेकिन बड़ी हैरत की बात है कि अब बूस्टर डोज लगाने वाले गायब है बीते 18 जनवरी की बात करे तो सरकारी अस्पताल में 24 लोगो ने बूस्टर डोज लगायी है एस पी एस राजकीय चिकित्त्शालय के कोविड पर्यवेक्षक एस एस यादव ने बताया कि सरकारी अस्पताल में जब कोविडशील्ड नहीं थी तब अस्पताल में रोजाना 150 से अधिक लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए पहुच रहे थे अब अस्पताल में कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध हो गयी है तो अब स्थिति यह है कि एक दिन में 50 लोग भी बूस्टर डोज लगाने के लिए नहीं पहुच रहे है|