उत्तराखण्ड का शहर ऋषिकेश योगनगरी के नाम से जाना जाता है यह गंगा किनारे बसा शहर बहुत ही खुबसूरत है दूर दूर से यहा पर्यटक घुमने फिरने आते है और बड़ा आनन्द और मनोरंजन का लुफ्त उठाते है |यहा आने वाले पर्यटक नदी के उपर स्थित लक्ष्मण झूला घूमने अवश्य आते है | हालाकि अभी लक्ष्मण झूला का यह पुल बन्द है और लोगो की सुरक्षा को देखते हुए इस पुल में आवाजाही बन्द कर रखी है |क्योकि यह पुल टुटा हुआ है जो कि अभी तैयार किया जा रहा है|इस पुल को पहले से बेहतरीन खुबसूरत बनाया जा रहा है| प्रशासन एक और पुल तैयार कर रहा है जो शीशे का बनाया गया हुआ है| उत्तराखण्ड सरकार का लोक निर्माण विभाग यहा ऋषिकेश में बजरंग सेतु का निर्माण कर रहा है जो लक्ष्मण झूला पुल का विकल्प बनेगा जहा तक पता चला है 2023 में इस पुल का निर्माण पूरा कर दिया जायेगा और जल्द ही आवागमन के लिए इस पुल को खोल दिया जायेगा |