आर0बी0आई की क्षेत्रीय निदेशक का भारतीय ग्रामोत्थान संस्था में भ्रमण

आज दिनांक 30/01/2023 को भारतीय रिजर्व बैंक की क्षेत्रीय निदेशक देहरादून से श्रीमती लता विश्वनाथन अपनी टीम के साथ भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला का भ्रमण किया संस्था में पहुचते ही अध्यक्षा श्रीमती गीता चन्दोला द्वारा पुष्पगुच्छ जो कि स्थानीय हर्वल पत्तियों एवं जूट से संस्था की महिला ने ही बनाया था  देकर उनका स्वागत किया पुष्पगुच्छ में कढ़ी पत्ते लगे होने के कारण निदेशक महोदया बहुत प्रभावित हुई उसके बाद संस्था के जनसम्पर्क अधिकारी भी एन पी कुकशाल एवं अध्यक्षा श्रीमती गीता चन्दोला द्वारा सी एफ सी जहा उत्तराखण्ड भेड़ो की ऊन से धागा बनाया जाता है | का भ्रमण किया व हौजरी जहा महिलाये ऊनी स्वेटर, मफलर,आदि बनाती है का निरिक्षण किया विभिन्न प्रकार कि स्वेटर देखने पर वह प्रसन्नचित हुई इसके बाद जूट अनुभाग में पहुची वहा पर 10 महिलाये विभिन्न प्रकार के जूट बैग बना रही थी |संस्था में कार्य कर रही महिलाओ द्वारा हस्त निर्मित उत्त्पादों  को देखकर बहुत ही प्रभावित हुई |एवं संस्था को स्वरोजगार से  जोड़ा गया एवं भविष्य में आगे बड़ने हेतु शुभकामनाये दी गयी अन्त  में संस्था के शोरूम  में पहुचने पर विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे  कंडाली,हैम्प ,वूलन,के मफलर,शाल तथा भीमल एवं जूट के बैग आदि उत्त्पादों की भी प्रशंसा की उनके द्वारा संस्था एवं महिलाओ के हित में 400 जूट बैग आपूर्ति के आदेश दिए एवं भविष्य में अन्य सामग्री कि आपूर्ति हेतु आदेश देने का अश्वासन दिया भ्रमणके समय संस्था में कार्यरत श्रीमति बीना पुण्डीर, ममता नेगी ,विमला नेगी ,प्रमिला भट्ट ,राम सेवक रतूड़ी ,आदि उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs