मोती दाने से आभूषण बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम

भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला में दिनांक 24/02/24 से संस्था में कार्यरत महिलाओ को अमेरिकन NRI द्वारा मोती दाने से विभिन्न प्रकार के आभूषण बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है | प्रशिक्षण दे रहे NRI विभा अक्काराजू एवं माया अक्काराजू जी का कहना हैं कि इससे महिलाओ को आर्थिक लाभ होगा क्योकि ऋषिकेश एक पर्यटन नगरी है यहाँ विदेशी पर्यटक आते रहते है और वे इन आभूषणों को देखकर मोहित होंगे एवं उन्हें अवश्य खरीदेंगे क्योकि इस प्रकार के आभूषणों की विदेशो में अच्छी खासी डिमांड है | संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चंदोला जी द्वारा इस प्रकार की पहल की गई है ताकि महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके | यह सम्पूर्ण जानकारी संस्था के जन संपर्क अधिकारी श्री एन0पी0 कुक्षाल जी द्वारा दी गई है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *