आज दिनांक 07/03/2024 को रेडियो ऋषिकेश एवं भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला में रूम टू रीड ट्रस्ट (Room to Read Trust) बालिका इन्टर कॉलेज, ऋषिकेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमे संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चंदोला एवं रूम टू रीड ट्रस्ट की शिक्षिका शानू जी एवं श्रीमती जया जी के द्वारा उपस्थित समस्त महिलाओ को महिला दिवस के बारे में जानकारी दी गई कि इस दिवस को मनाने के क्या लाभ है एवं इसको क्यों मनाया जाता है, महिलाओ को परिवार के साथ किस प्रकार का तालमेल रखना चाहिए, अपनी बहुओ एवं लडकियों को किस प्रकार की शिक्षा दी जानी जरुरी है इत्यादि | यह कार्यक्रम रेडियो ऋषिकेश के प्रभारी श्री अंकित रावत जी के साथ रक्षा उपाध्याय, करीना थलवाल और सोनिका लेखवार जी द्वारा कवर किया गया | संस्था के जन सम्पर्क अधिकारी श्री एन०पी० कुक्शाल जी द्वारा बताया गया कि लडकियों की शिक्षा के साथ उनके विवाह को न जोड़े, पहले लडकियों को अपना भविष्य बनाने दे | इसी प्रकार से घर की बहुओ को भी आगे बढाए | दिनांक 08/03/24 को शिवरात्रि के अवकाश होने के कारण आज दिनांक 07/03/24 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया |