आज दिनांक 14/03/2024 को वर्ल्ड किडनी डे (World Kidney Day) के उपलक्ष में रेडियो ऋषिकेश की टीम पहुँची ऋषिकेश AIIMS हॉस्पिटल | वहाँ पर हॉस्पिटल के युरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे लोगो को गुर्दे से जुड़ी बीमारी, इसके भयावह प्रभाव, बचाव के साथ ही गुर्दे को स्वस्थ रखने के प्रभावी उपायों पर विशेष जानकारी दी गई | रेडियो ऋषिकेश की तरफ से अंकित रावत और प्रशांत गुप्ता ने यूरोलॉजी प्रमुख डा० अंकुर मित्तल और नेफ्रोलॉजी प्रमुख डा० शैरोन कण्डारी जी से विशेष वार्ता करी और जनता के लिए उनके महत्वपूर्ण सन्देश सुने | साथ ही लोगो के बीच जाकर पथरी रोग के बारे में विशेष संवाद किया |