स्मृतिवन ऋषिकेश में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात

  • ऋषिकेश। हरिद्वार – ऋषिकेश बाई पास मार्ग स्थित लालपानी वन बीट अंतर्गत अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृतिवन में जंगली हाथी जमकर उत्पात मचा हुआ है।वन विभाग के अनुभाग अधिकारी वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कण्डवाल ने बताया कि यहाँ स्मृतिवन की सुरक्षा को विभाग की ओर से सौर ऊर्जा बाड़ कराई गई थी।लेकिन निर्माणाधीन विश्व बैंक पोषित अर्धनगरीय पेयजल योजना में भारी वाहनों की आवाजाही के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा ऊर्जा बाड़ यह कहकर काट दी गयी थी,कि योजना के निर्माण के बाद सौर उर्जा बाड़ ठीक करा दी जाएगी।योजना पूर्ण होने के बाद भी यहाँ निर्माण सामग्री जहाँ यहाँ बिखरी पड़ी है।साथ ही सौर ऊर्जा बाड़ क्षतिग्रस्त होने के परिणामस्वरूप यहाँ जंगली हाथी सहित वन्यजीवों की आमद लगातार बनी हुई है।जिससे स्मृतिवन को भारी नुकसान हो रहा है।बीती रात भी यहाँ जँगली हाथी पहुँच गए जो रातभर स्मृतिवन को क्षतिग्रस्त करते रहे। सोमवार को सुबह होने पर वनविभाग की टीम ने बमुश्किल जंगली हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।जिला गंगासुरक्षा समिति के सदस्य एवं स्मृतिवन के अध्यक्ष पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने बताया कि जंगली हाथी गर्मियों में पानी की तलाश में इधर उधर भटकते रहते हैं।हालांकि वन विभाग की ओर से वन्यजीवों को पानी पीने के लिए जंगल में पोखर बनाये गए हैं।इसके बावजूद भी जंगली हाथी कई बार सड़क की ओर आने में सफल रहते हैं।स्मृतिवन कि सुरक्षा के लिए उत्तराखंड जल संस्थान को उनके द्वारा क्षतिग्रस्त की गई सुरक्षा सौर उर्जाबाड़ ठीक कराने को कहा गया है।उक्त मामले के अनुपालन के क्रम में अधीक्षण अभियंता नामित रमोला के निर्देशन पर स्थानीय अपर सहायक अभियंता पिंकी चन्द द्वारा बीते दिनों भौतिक निरीक्षण किया गया था,लेकिन बावजूद इसके अभी तक सौरऊर्जा बाड़ मुरम्मत का कार्य नहीं किया गया।जिससे स्मृतिवन को वन्यजीवों द्वारा भारी क्षति पहुंचाई जारही है।सोमवार की सुबह जंगली हाथी ने मुख्य द्वार के समीप सौर ऊर्जा प्रकाश स्तम्ब सहित स्मृतिवन को भारी नुकसान पहुँचाया है।जिला गंगा सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में मामला समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी के समक्ष लाया जाएगा।उन्होंने जल संस्थान कार्यदायी संस्था से सुरक्षा के प्रबन्ध करने की मांग की है साथ ही कहा है कि यदि समय पर सुरक्षा बाड़ सहित मुख्य द्वार जल संस्थान द्वारा ठीक नहीं कराया जाता है तो विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs